भूकंप से तबाह म्यांमार में फिर लगे झटके, 694 लोगों की मौत, 1670 जख्मी, अफगानिस्तान में भी डोली धरती

---Advertisement---


म्यांमार में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के बाद से रह-रहकर झटके महसूस हो रहे हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, शुक्रवार रात 11:56 बजे (स्थानीय समयानुसार) म्यांमार में रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का एक और भूकंप आया. एनसीएस के अनुसार, नवीनतम भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था, जिससे इसके बाद झटके आने की आशंका बनी हुई है. 

ब्लूमबर्ग के मुताबिक म्यांमार की सैन्य सरकार ने कहा है कि अब तक 800 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि 2000 से ज्यादा लोग घायल हैं। उधर, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक 30 मंजिला इमारत गिर गई है। इसमें 10 लोगों की मौत हुई है।

म्यांमार में शुक्रवार सुबह 11:50 बजे 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। म्यांमार और थाईलैंड में यह 200 साल का सबसे बड़ा भूकंप है। भारी तबाही के चलते म्यांमार के 6 राज्यों और पूरे थाईलैंड में इमरजेंसी लगा दी गई है।

बैंकॉक में 31वीं मंजिल पर फंसी एक कोरियाई फैमिली

थाईलैंड के बैंकॉक में भूकंप के बाद एक साउथ कोरियाई फैमिली 31वीं मंजिल पर फंस गई थी। इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक बच्चा घबराया हुआ है। इस दौरान स्वीमिंग पुल का पानी चारों तरफ बह रहा था। बाद में एक फॉलो-अप पोस्ट में यूजर ने बताया कि फैमिली अब सुरक्षित है। वे सीढ़ियों से उतरकर बाहर आए।





Source link

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment